दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित आर्या ऑडोटोरियम में मैकअप आर्टिस्ट को आगे बढाने के लिए Angel Miss India Beauty Contest 2019-2020 का भव्य आयोजन किया गया। इस कांटेस्ट को आयोजन आयोजकर्ता सैम अली और वाइस प्रेसिडेंट गीत खेड़ा ने किया। इस कार्यक्रम में करीब 37 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कांटेस्ट में कॉम्पिटिशन, सेमिनार, रैंप शो, जैसे थीम रखे गए। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद मैकअप आर्टिस्ट को आगे बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संजय जुनेजा, यंश चड्डा, नीरू महाजन, विमल सैनी, मनीष धवेजा, आशा चंद, द वॉर ऑफ टैलेंट की सिंगर साक्षी सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहें। लंदन प्राइड कॉस्मैटिक्स ने इस शो में अपना भरपूर सहयोग दिया। आयोजनकर्ता सैम अली और गीत खेड़ा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में ब्यूटी, लाइफ स्टाईल और टैलेंट का एक अलग रूप देखने को मिला। इस दौरान एचडी मेकअप, ब्रश मेकअप आधुनिक मेकअप का नजारा दिखा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवॉर्डस से सम्मानित किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
No comments:
Post a Comment