आँखों में मोतियाबिंद के ईलाज़ के लिए दिल्ली के सिविल लाइन्स स्थित संत
परमानन्द अस्पताल में राउंड टेबल इंडिया एरिया 5 और फ्रेंड्स संत परमानन्द अस्पाताल वेलफेयर एसोसिएशन
द्वारा मोतियाबिंद के निशुल्क ईलाज़ के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया | दीप प्रज्जवलित करके इस कार्यक्रम का शुभारम्भ
किया गया | राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्किल इंडिया ने
अपना पुरा सहयोग इस कार्यक्रम में दिया| जिसमें गायक मीका
सिंह ने भी अपना भरपूर सहयोग और 100 लोगों के
निशुल्क ईलाज़ के लिए अपना योगदान दिया | डी.एम.आर.टी. 43 और डी.एम.एल.सी. 112 ने इस कार्यक्रम में मदद की | इस कार्यक्रम में बहुत से डॉक्टर और भारी संख्या में लोग
मौजूद रहें | जो अपनी आंख का ईलाज़ कराने के लिए सक्षम नहीं
थे अधिकतर मरीज़ो को इस सहायता से बहुत लाभ मिला | कार्यक्रम के
दौरान सुधा गुप्ता ने बताया कि पिछले 12 सालों से यह कैंप लगाया जा रहा है | इस आयोजन में
अस्पताल से सुधा गुप्ता, एल.सी. 112 की चेयरपर्सन नेहा गोयल, गोरव वडारा, डी.एम.आर.टी. 43 के चेयरमेन नवदीप गर्ग सहित राउंड टेबल इंडिया एरिया 5 एंव लेडिस सर्कल इंडिया और फ्रेंडस ऑफ सन्त परमानन्द
हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्या मौजूद रहें |जिनको सम्मानित भी किया गया | राउंड टेबल इंडिया एरिया 5 से गोरव वडारा ने बताया कि यह कार्य वह पिछले
कई सालों से करते आ रहें हैं| इस बार 651 गरीब लोगों का ऑपरेशन किया जा रहा है | एल.सी. 112 की चेयरपर्सन
नेहा गोयल ने बताया कि यह आर.टी.आई सप्ताह के अंतर्गत किया जा रहा है| नरेला के एक स्कूल
में बच्चों की शिक्षा के लिए कमरे बनवाये गए और बुजुर्गो के लिए वृद्धाश्रम में
कंबल भी बाटें गए|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment