Thursday 17 October 2019

अयोध्या में राम मंदिर बनकर ही रहेगा: बाबा रामदेव



गुरुग्राम: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। वहां ईसा मसीह या मोहम्मद साहब नहीं बल्कि राम ही पैदा हुए थे। यही सत्य है। अदालत का फैसला सत्य पर आधारित होता है। जहां तक इस मामले के राजनीतिक समाधान का प्रश्न है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी हर कार्य को मुमकिन करने में सक्षम है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 एक ही झटके में हटाकर यह साबित कर दिया है। इसके अलावा भी कई ऐसे फैसले लिए गए हैं जिसके बारे में पिछली सरकारों ने सोचने तक भी हिम्मत नहीं की। 
बृहस्पतिवार दोपहर जिला अदालत के सामने एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि इस देश में पैदा हुए सभी लोगों के पूर्वज राम हैं। राम मंदिर का निर्माण लोगों की आस्था से जुड़ा है। हर कोई यह मानता है कि अयोध्या में राम पैदा हुए थे। इसके बाद भी राजनीतिक स्वार्थवश इसे विवाद का विषय बना दिया गया। दुर्भाग्य यह है कि आज विपक्ष के पास कोई दमदार नेता नहीं। आर्थिक मंदी के ऊपर कहा कि यह पूरी दुनिया में है। इसका भी तोड़ जल्द ही केंद्र सरकार निकाल लेगी। कई स्तर पर प्रयास शुरू भी कर दिए गए हैं। महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के सवाल पर कहा कि सावरकर ने देश की आजादी के लिए बहुत त्याग किया है। उन्हें काला पानी की सजा दी गई थी। ऐसे महान पुरुष को भारत रत्न देने का विरोध नहीं होना चाहिए। सोशल मीडिया पर हिदू देवी-देवताओं के बारे में की जा रही टिप्पणियों पर उन्होंने कहा कि इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। मनोहरलाल कभी बेईमान नहीं हो सकते
योग गुरु बाबा रामदेव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को बेहतर शासक बताते हुए कहा कि वह कभी बेईमान नहीं हो सकते। उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है। ऐसे व्यक्ति को फिर से सत्ता में आना ही चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की भी जमकर तारीफ की। साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की कार्यशैली की भी प्रशंसा की। प्रेस वार्ता में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरियाणा के संरक्षक त्रिलोक शर्मा, दिनेश नागपाल, बीएस यादव, जगदीश यादव, सज्जन सिंह यादव, नरेंद्र यादव, साहब सिंह सोलंकी, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज एवं हरीश अरोड़ा आदि उपस्थित थे।




Attachments area

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...