Monday, 23 September 2019

आसूस ROG फोन 2 गेमिंग स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च



दिल्ली आसूस ने आज भारत में अपना फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 2 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में आता है। आसूस ROG फोन 2 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रूपए है और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रूपए है। इसका 8GB रैम वेरिएंट 18W चार्जर और AeroCase के साथ आएगा जबकि 12GB रैम वेरिएंट 12GB रैम बॉक्स में 30W फास्ट चार्जर और AeroActive Cooler II के साथ आएगा। ROG फोन 2 का 8GB रैम वेरिएंट बिग बिलियन सेल में 30 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने 12GB रैम वाले प्रीमियम वेरिएंट की सेल की तारीख की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने एक्सेसरीज की भी घोषणा की है। असूस ROG 30W चार्जर की कीमत 1999 रूपए, एयरोएक्टिव कूलर II की कीमत 3999 रूपए, प्रोफेशनल डॉक की कीमत 5499 रूपए, लाइटिंग आर्मड केस की कीमत 2999 रूपए, ट्विन व्यू डॉक II की कीमत 19,999 रूपए, मोबाइल डेस्कटॉप डॉक 12,999 रूपए और ROG Kunai Gamepad की कीमत 9999 रूपए है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले यूजर्स को ऑर्डर करने पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट मिलेगी। 6 महीने की अवधि के लिए नो-कॉस्ट EMI प्लान भी है। स्मार्टफोन कुछ नए डिजाइन के साथ आता है और इसमें कुछ टॉप स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं। आसूस ROG फोन 2 में 6.59-इंच का फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ 2340 x 1080 पिक्सल का स्क्रीन रेज्योलेशन है। गेमिंग फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz रेस्पॉन्स टाइम के साथ 108 प्रतिशत DCI-P3 colour gamut दिया गया है। डिस्प्ले में 100,000:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ Delta E भी है। इसमें एक साइड-माउंटेड कनेक्टर है जिसके माध्यम से गेमिंग स्मार्टफोन में गेमिंग एक्सेसरीज को जोड़ा जा सकता है। यह 2.96GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर व एड्रिनो 640 GPU के साथ चलता है। इसमें 12GB LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.0 स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन डुअल-कैमरा सैटअप के साथ है, जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस और 13MP का वाइड-एंगल लेंस 125-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी ने 24MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें DTS: X Ultra के साथ डुअल फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स हैं। इस गेमिंग फोन का कुल माप 170.99x 77.6x 9.78 मिमी और वजन 240 ग्राम है। यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है, जो ROG UI पर आधारित है। ROG फोन 2 में 6000mAh की बैटरी है और यह फास्ट चार्जिंग (QC3.0 + QC4.0 / PD3.0) को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ V 5.0 (EDR + A2DP), GPS (L1 + L5), GLO, BDS, GAL (E1 + E5a), QZSS (L1 + L5), USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और डुअल-सिम सपोर्ट की सुविधा मिलती है।




No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...