Wednesday 18 September 2019

मोटो E6s भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 7999 रूपए से शुरू

मोटोरोला ने भारत में नया स्मार्टफोन Moto E6s लॉन्च कर दिया है। मोटो E6s की कीमत 7999 रूपए है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूजिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह रिच क्रेनबेरी और पोलिश ग्रेफाइट कलर ऑप्शंस के साथ आता है। मोटो E6s में 6.1-इंच का HD प्लस मैक्स विजन IPS डिस्प्ले है जिसका असपैक्ट रेशियो 19.5:9 और रेज्योलेशन 720x1560 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सैटअप के साथ आता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/2.0 अपर्चर, 1.12-माइक्रोन पिक्सल के साथ है और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर और 1.12-माइक्रोन पिक्सल के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। मोटो E6s में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर है। इसमें इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और स्टॉक एंड्रॉयड के साथ है। इस स्मार्टफोन में पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है। इसमें 3000mAh रिमूवेबल बैटरी है। जिसका मतलब आप बैटरी और बैक कवर खराब होने पर बदल सकते हैं या अपने पसंद की बैक कवर लगा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB, और 3.5 मिमी हैडफोन जैक की सुविधा है। इस डिवाइस का कुल माप 155.6 x 73.06 x 8.6 मिमी और वजन 149.7 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...