Friday 13 September 2019

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड द्वारा हरियाणा के करनाल व जींद जिलों की उप क्षेत्रिय योजना को स्वीकार किया गया है।

नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय राजधानी योजना बोर्ड की बैठक में भाग लेने के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त जानकारी दी। उनहोंने बताया कि दिल्ली से हिसार तक तीव्र गति रेल मार्ग विकसित किया जाएगा। कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ सामानांतर रूप से आर्बिटल रेल प्रणाली विकसित किए जाने के लिए डी पी आर तैयार की जा चुकी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया कि वन क्षेत्रों को परिभाषित किए जाने के लिए एक समिति गठित किए जाने का निर्णय लिया गया है। अरावली व पहाडियों के संदर्भ में भी एक समिति गठित होगी राष्ट्रीय राजमार्गों व एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे में वृद्धि के संदर्भ किसानों की मांग के प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुआवजा दरों को रिवाइज कर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को प्रषित किया जा चुका है। केंद्र द्वारा ही रिवाइज की गई दरों की स्वीकृत किया जाना है। पहले से पारित मुआवजों का लगभग 80 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की 38 वीं बैठक केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरदीप पुरी की अध्यक्षता में हुई।बैठक में उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन , राजस्थान के शहरी विकास मंत्री श्री शांति के धारीवाल व दिल्ली के शहरी विकास एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सत्येंद्र जैन ने भी भाग लिया। बैठक में केंद्र व संबंधित राज्यों के विभिन्नउच्चाधिकारी भी मौजूद हैं।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की 38 वीं बैठक में हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोडा, हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर व हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव व नई दिल्ली में हरियाणा के प्रधान स्थानीय आयुक्त श्री आनंद मोहन शरण तथा हरियाणा के नगर एवं आयोजना विभाग के निदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...