Wednesday 25 September 2019

आई एच एम पूसा के छात्रों ने चालू किया स्वच्छता अभियान



आई एच एम पूसा ने बताया होटल प्रबंधन कैटरिंग और पोषाहार संस्थान पूसा के छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के छात्रों ने संस्थान के चारों तरफ की साफ -सफाई की ताकि संस्थान स्वच्छ और सुंदर दिखे । आई एच एम के छात्रों ने जंतर मंतर, कनॉट प्लेस, ग्रीन पार्क एवं आर ब्लॉक के पास की झुग्गियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ सफाई के संबंध में जानकारी दी ताकि वे अपनी दैनिक क्रियाओं में इसको शामिल करें और स्वच्छता के महत्व को समझ सकें। संस्थान के छात्रों द्वारा जैसा पहले बता चुके हैं जंतर मंतर कनॉट प्लेस ग्रीन पार्क में भी बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ सफाई के बारे में वहां के नागरिकों को बताया हिसाब सफाई के क्या फायदे होते हैं एवं नुकसान क्या होते हैं साफ सफाई से ना कि हम अपनी सफाई कर सकते हैं एवं अच्छी साफ सफाई के माध्यम से स्वास्थ्य को भी उत्तम रखा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...