वनप्लस ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 7T पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन इस साल लॉन्च हुए वनप्लस 7 का सक्सेजर है। कंपनी ने वनप्लस 7T को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रूपए है और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रूपए है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अमेजन इंडिया, oneplus.in, सभी OnePlus के ऑफलाइन स्टोर्स पर 28 सितंबर से उपलब्ध होगा।वनप्लस 7T में 6.55-इंच Fluid AMOLED फुल HD प्लस डिस्प्ले 90Hz रिफ्रैश रेट, 2400×1080 पिक्सल रेज्योलेशन, HDR10+ सपोर्ट के साथ है और पिक्सल डेंसिटी 402 ppi है। HDR+ डिस्प्ले के साथ यूजर्स नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर HDR कंटेंट देख पाएंगे। वनप्लस 7T स्मार्टफोन 7nm क्वालकोम स्नैड्रैगन 855 प्लस के साथ चलता है और ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 640 GPU है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज है। वनप्लस 7T एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सिजन OS पर चलता है। यह एंड्रॉयड 10 पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन गया है। इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा, इस डिवाइस में 3800mAh की बैटरी WARP चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कैमरा की बात करें तो वनप्लस 7T ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप से लैस है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX586 सेंसर f/1.6 अपर्चर, ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ है। दूसरा 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जो 117-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ है। तीसरा 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 2X जूम और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर f/2.0 अपर्चर और EIS के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz) 2 × 2 MIMO, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB टाइप- C शामिल हैं। इस डिवाइस का कुल माप 160.94 x 74.44 x 8.13 मिमी है और इसका वजन 190 ग्राम है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment