फैशन तो आपने कई देखे होंगे लेकिन बच्चों का फैशन आपने कम ही देखा होगा | दिल्ली के पटपड़गंज स्थित द गोल्डन पाम होटल एंड स्पा में अ वर्ल्ड
शूट इवेट्स एंड एंटरटेंमेंट द्वारा मीस्टर मीस दिल्ली फ्रेश फेस मॉडल और किड्स
फैशन शो 2019 का ग्रेंड
फिनाले आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम का
आयोजन आयोजक हर्षवर्धन द्वारा किया गय| इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि के तौर पर गुंजन खरे ने हिस्सा लिया| इस अवसर पर गीत-संगीत, डांस, बच्चों का रैंप
वॉक जैसे कार्यक्रम आयोजित हुआ| मासूम बच्चों ने
अपने कला और प्रतिभा की प्रस्तुती दी| बच्चों का विश्वास देखकर गणमान्य अतिथियों ने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा
दी| इस कार्यक्रम में बड़ी
संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया| इस कार्यक्रम में
धामी सिंह, रिषा हैरिशन, अन्नया गुप्ता, आकर्षण त्यागी, एंकर वैशाली जयसवाल जैसे
अतिथिगण मौजूद रहें| इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल गणमान्य
अतिथियों ने प्रतिभावान प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर उनका हौसला बठाया गया| बच्चों ने इस
आयोजन के लिए आयोजनकर्ता हर्षवर्धन का शुक्रिया अदा किया | आयोजनकर्ता हर्षवर्धन के अनुसार वो पीछले कई सालों से इस
तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं| उनका मकसद ऐसी प्रतिभावान कलाकारों को मंच प्रदान करना
जिन्हे मंच नहीं मिलता है| इस दौरान नन्तम स्टूडियों
ने बच्चों के लिए किड्स क्लेक्शन की लांचिग की | आयोजक हर्षवर्धन ने कहा
कि इस कार्यक्रम में कई प्रातिभान प्रतिभागी शामिल हुए | जिन्हे जज करना काफी गर्व की अनुभूती प्रदान करता है|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment