Monday 22 July 2019

राउंड टेबल इंडिया और लेडिज़ सर्कल इंडिया ने वार्षिक आम सभा आयोजन किया

नई दिल्ली। गुरुग्राम में स्थित फॉरचुन हॉटल में राउंड टेबल इंडिया और लेडिज़ सर्कल इंडिया द्वारा वार्षिक आम सभा 2019 का समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 43 डी.एम.आर.टी की 42वीं और 112 डी.एम.एल.सी. की 11वीं वार्षिक आम सभा आयोजित कि गई... इस आयोजन में राउंड टेबल इंडिया, लेडिज़ सर्कल इंडिया और 43 डी.एम.आर.टी, 112 डी.एम.एल.सी. के मेम्बर्स मौजूद रहें। इस वार्षिक आम सभा को रितेश बंसल, हिमांशी बंसल और नवदिप गर्ग के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें गणमान्य अतिथि के रुप में पास्ट प्रेजिडेंट ध्रुव दालमिया, नेशनल ट्रिजारार आशिश गुप्ता, एरिया चेयरमेन साहिल जिंदल, इंटरनेशनल ट्रिजारार प्राची अग्रवाल, नेशनल सेक्टरी मौर्य फिलिप और एरिया चेयरपर्सन निधि चौधरी उपस्थित रहें। जिन्होने अपना भरपूर सहयोग दिया। वार्षिक आम सभा 2019 कार्यक्रम में पूरे एक साल का लेखा-जोखा दिया जाता हैं। जिसमें पूराने कार्यकर्ताओं को उनके पद से निलबिंत करके नए कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाती हैं। जिसमें वह आगे का कार्यभार संभालते हैं। इस वार्षिक सभा में सभी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। और मेम्बर्स को बहुत सारे गिफ्ट भी दिए गए। इस आयोजन में सभी ने बहुत तरह के गेम्स खेले और कार्यक्रम का आन्नद लिया। इस अवसर पर नवयुक्त चेयरमेन डी.आर.एम.टी. 43 दिल्ली से नवदिप गर्ग ने बाताया कि राउंड टेबल इंडिया गरीब बच्चों को फ्रिडम एजुकेशन देते हैं। ताकि देश का हर बच्चा अजादी से अपने आप को शिक्षित कर सकें। वहीं लेडिज़ सर्कल इंडिया दिल्ली की सर्कल सेकेटरी नेहा गोयल ने कहा कि वह आगे भी बच्चों को शिक्षित करते रहेंगे। और स्कूलों में शिक्षा के प्रति अपना योगदान देते रहेंगे और साथ देश की हर महिला को भी सश्कत करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...