Wednesday 10 July 2019

नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच ने 1 लाख के नकली नोट बरामद किये

दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच एक तरफ जहाँ दिल्ली व आसपास चल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ बराबर कार्यवाही कर रही है वहीं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर भी शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में डीसीपी क्राइम जॉय टिर्की व एसीपी नारकोटिक्स आर.के.ओझा के निर्देशन में इन्स्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने दिनांक 9.07.19 को सराय काले खां से मोहम्मद इमरान व मोहम्मद जिआउल्लाह नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया व 1 लाख मूल्य के नकली नोट बरामद किया। बरामद सभी नकली नोट 2000-2000 के हैं व काफी होशियारी से बनाए गए हैं व असली नोटों जैसे लगते हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त क्राइम श्री राजीव रंजन के अनुसार नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राम मनोहर के टीम में एसआई रवि को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग जो नकली नोटों की तश्करी में शामिल हैं वो सराय काले खां में नकली नोटों की खेप सप्लाई के लिए आने वाले है व नकली नोटों को बेचने के लिए बंगाल टाइगर कोड वर्ड का इस्तेमाल करते है। पुलिस टीम ने हेड कांस्टेबल रमेश को बतौर ग्राहक आरोपियों से डील करने भेजा जो बंगाल टाइगर कोड वर्ड बोलने पर आरोपियों ने 2000 के 6 नकली नोट यानी 12000 मूल्य के नकली नोट 6000 मूल्य के असली नोटों के बदले दे दिया। जिसपर एसआई रवि ने टीम के अन्य सदस्य कांस्टेबल सुखबीर के साथ दोनो आरोपियों को पकड़ा।पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद इमरान संगम विहार में रहता है व मीट बेचने का काम करता है जबकि जिआउल्लाह उसकी दुकान पर काम करता है। 2014 में आरोपी इमरान नकली नोट रखने के केस में थाना साकेत में गिरफ्तार हुआ था। जमानत पर बाहर आने के बाद भी आरोपी खुद को नकली नोटों के अवैध व्यापार में जल्दी पैसा कमाने के लोभ से खुद को अलग नही कर सका और खुद को पुलिस की नज़र से बचाने के लिए हमदर्द नगर में मीट बेचने लगा। इस काम में उसने अपने दुकान पर काम करने वाले जिआउल्लाह को भी शामिल कर लिया जो मुम्बई में फैक्ट्री में काम करता था व कुछ महीनों पहले दिल्ली में अपने रिश्तेदार के जरिए इमरान के संपर्क में आया था। आरोपी इमरान जेल से आने के बाद हेरोईन के काम में पूरी सावधानी बरतने लगा और लोगों को अपने असल नाम इमरान के बदले अपना नाम शहीद बताता था। इमरान अपने अन्य साथियों के साथ पश्चिम बंगाल से नकली नोट ले कर आता था व दिल्ली में बाज़ार व अन्य जगहों पर नकली नोट इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस दिल्ली व पश्चिम बंगाल में आरोपियों से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...