Wednesday 19 June 2019

आसूस 6Z फ्लिप कैमरा और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च

19 जून 2019 नई डेल्ही आसूस ने आज भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन  आसूस 6Z लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में आता है। इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रूपए, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रूपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रूपए है। आसूस 6Z फ्लिपकार्ट पर 26 जून से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और ट्विलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है आसूस 6Z की सबसे बड़ी खासियत इसका नया फ्लिपिंग कैमरा स्टाइल है। यूजर सेल्फी लेने के लिए जब एक बटन दबाएगा तो रियर कैमरा फ्लिप (घुमकर) होकर फ्रंट में ऊपर आ जाएगा और सेल्फी कैमरा के रूप में काम करेगा। इसमें में 48MP का प्राइमरी लेंस सोनी IMX586 सेंसर, अपर्चर f/1.79, लेजर ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ है। वहीं, इसमें दूसरा 13MP का वाइड-एंगल लेंस 125 डिग्री फिल्ड व्यू के साथ आता है। इसके कैमरा में 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता है। आसूस 6Z में 6.4-इंच का फुल HD प्लस नैनोएज डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2340 x 1080 पिक्सल, 19.5:9 असपैक्ट रेशियो, 600nits ब्राइटनेस, HDR सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और एड्रिनो 640 GPU के साथ है। यह स्मार्टफोन ZenUI 6 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। कंपनी ने वादा किया है कि इसमें भविष्य में एंड्रॉयड Q और एंड्रॉयड R भी जारी किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ है। इस स्मार्टफोन में पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस डिवाइस का कुल माप 159.1x75.11x8.1-9.1मिमी है और वजन 190 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, वाईफाई  802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5 मिमी हैडफोन जैक आदि की सुविधा है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...