Wednesday 26 June 2019

एलजी वा10, वा30 और वा30 प्रो भारत में हुए लॉन्च, कीमत 8999 रूपए से शुरू

26 जून 2019 नई दिल्ली एलजी ने काफी समय बाद भारत में नया एलजी वा-सरीज पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बार बजट सेगमेंट में दांव लगाया है। एलजी ने इस सीरीज में वा10, वा30 और वा30 प्रो सहित कुल तीन स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। इन स्मार्टफोन्स की पहली फ्लैश सेल 3 जुलाई को अमेजन इंडिया पर होगी। कीमत की बात करें तो एलजी वा10 की कीमत 8999 रूपए है और एलजी वा30 की कीमत 9999 रूपए है। एलजी वा30 प्रो को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन्स ऑरोरा ग्रीन, प्लैटिनम ग्रे और थंडर ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ पेश किए गए हैं। एलजी  वा30 में 6.26-इंच का एचडी प्लस फुलविजन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1520 x 720 है। खास बात ये है कि ग्राहक नॉच को अपने पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। एलजी वा30 मे 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 2.0जीएचजे ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर के साथ चलता है। एलजी वा30 में स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलेगा और यह एंड्रॉयड पाई पर आधारित है।  एलजी वा30 में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप है। इसमें 12एमपी का लो लाइट सेंसर, 13एमपी का वाइड एंगल लेंस और 2एमपी का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 16एमपी का कैमरा दिया है। एलजी वा30 में 4000माह की बैटरी है। इसमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जीवाल्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई, डुअल सिम, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यु एस बी पोर्ट आदि की सुविधा है। एलजी  वा  10 में 6.19-इंच का एच.डी. प्लस फुलविजन नॉच डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1520 x 720 है।  एलजी वा10 मे 3जीबी  रैम और 32 जीबी   इंटरनल स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो  पी 22 2.0 जीएचजे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ चलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित है। एलजी  वा10 में डुअल रियर कैमरा सैटअप है। इसमें पहला 13एमपी का और दूसरा 5एमपी का सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया है। एलजी  वा10 में 4000माह की बैटरी है। इसमें भी फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा मिलती है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...