Wednesday 29 May 2019

क्या बीजेपी ममता बनर्जी पर निर्मम हो गई है?

क्या पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बर्बाद करके मानेगी बीजेपी ? क्या ममता बनर्जी को लेकर पूरी तरह से निर्मम हो गई है बीजेपी ? पीएम मोदी की शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को न्योता देकर बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाने की कोशिश की है...ममता बेनर्जी को शपथ ग्रहण में बुलाने का मकसद लोकसभा चुनाव में एक दूसरे के उपर तीखी बयानबाजी से हुए कटुता को खत्म करने के तौर पर देखा जा रहा है.......तो  वहीं दूसरी ओर बीजेपी दूसरी ओर निर्मम तरीके से टीएमसी में सेंध लगाने में जुटी है......दरअसल बीते दिनों टीएमसी के दो विधायको और करीब पचास पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया.....बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और मुकूल रोहतगी की मौजूदगी में टीएमसी के इन नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण  की ......इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचीव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए उसी तरह बीजेपी में टीएमसी के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला सात चरणों में होगा.......ये इसका पहला चरण है......उन्होंने कहा कि ममता साल 2021 तक बंगाल की सीएम बनी रहे हम 2021 से पहले चुनाव नहीं चाहते अगर उनके लोग टीएमसी छोड़कर जाएंगे तो हमारी उसमें कोई गलती नहीं....हमे  सरकार बनानी पड़ेगी..... वहीं मुकूल रोहतगी ने कहा कि जिन दो लोगों के कत्ल हुए वो दोनों लोग बीजेपी के थे....हमलोग खुन खराबे पर विश्वास नहीं करते.....इससे पहले लोकसभा के चुनाव  के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि टीएमसी के करीब 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं| उस समय इस बयान को सिर्फ  सियासत से जोड़कर देखा गया था.....लेकिन टीएमसी के नेता  जिस तरह से एक के बाद एक बीजेपी में शामिल हो रहे है उससे उनकी बात सच साबित होती नजर आ रही है....चुनाव से पहले भी बीजेपी टीएमसी के कई नेताओं को अपने पाले में डालने में कामयाब हुई थी.....माना जा रहा कि बीजेपी नेताओं के दमपर ही बीजेपी टीएमसी में सेंध लगाने में सफल हुई है....चुनाव के बाद जिस तरह टीएमसी में भगदड़ मची है उससे साफ है कि बीजेपी टीएमसी पर नरमी बरतने के मूड में  नहीं है..... 

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...