Monday, 15 April 2019

Oppo F11 Pro Avengers Endgame लिमिटेड एडिशन 24 अप्रैल को होगा लॉन्च

Oppo ने पिछले माह भारतीय बाजार में अपने नए Oppo F11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अगले सप्ताह मार्वल स्टूडियो की एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) के रिलीज़ से पहले कंपनी ओप्पो एफ11 प्रो (Oppo F11 Pro) के एक नए स्पेशल एडिशन को उतारे वाली है। कंपनी पहले भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Marvel Studios के साथ टाइअप कर चुकी है। Avengers: Endgame इस सीरीज़ की सबसे अपेक्षित फिल्म है। Oppo F11 Pro का यह नया स्पेशल एडिशन एक्सक्लूसिव कंटेंट जैसे कि वालपेपर और थीम के साथ आ सकता है। ओप्पो एफ11 प्रो (Oppo F11 Pro) के इस नए एडिशन की कीमत से फिलहाल पर्दा उठना अभी बाकी है, अभी इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस नए एडिशन को भारत लाया जाएगा या नहीं। फोन के नए एडिशन में भी 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर की भी झलक देखने को मिली है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...