पिछले एक साल से अधिकतर मैचों में चौथे नंबर की जिम्मेदारी उठाने वाले अंबति रायडू को बाहर रखकर भारतीय चयनकर्ताओं ने बड़ा जोखिम उठाया है. विश्व कप टीम में रायडू की जगह किसी अनुभवी बल्लेबाज का चयन करने के बजाय विजय शंकर जैसे कम अनुभवी खिलाड़ी पर विश्वास करना भारी पड़ सकता है. वर्ल्ड कप-2019 के लिए भारत के 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया है. भारतीय टीम में शीर्ष क्रम में तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली का स्थान तय है, लेकिन चौथे नंबर जैसे नाजुक स्थान पर टीम को अनुभवी बल्लेबाज की कमी खल सकती है. चौथे नंबर पर भारत को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी, जो पारी संवार सके और इसलिए कुछ पूर्व क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को फिर से मौका देने की वकालत कर रहे थे. यहां तक कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने तो टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के नाम की सिफारिश की थी जो शीर्ष क्रम के नाकाम रहने पर पारी संवार सकते हैं. विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें पूरी संभावना है कि चौथे नंबर पर विजय शंकर या केएल राहुल में से किसी एक को उतारा जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी पांचवें और केदार जाधव छठे नंबर की जिम्मेदारी उठा सकते हैं. निचले मध्यक्रम में सातवां नंबर महत्वपूर्ण होता है जिस पर हार्दिक पंड्या का उतरना तय है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiSISDzVE_n96YzwGS9CD2XaguGkqbpMnW7y3sCzsFO2NCBqo5O6HDyqaSH4_kpB4zSN5HnbVsW92DUAjYv4BnnwDP3JEZuhTOgYMC6zoECxXjsSg9vbBIZ1MZ_Xm_M6pU2WymO2njnLqfPlT8hz_gTq9gPJlLbXREKgGDJQCU21GuEvUdXyg4HdT7ULh8/s320/ravi-tiwary-emerging-bjp-leader.jpg)
-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
No comments:
Post a Comment