Tuesday, 16 April 2019

स्कूटर बाजार में बढ़ गया इन तीन कंपनियों का दबदबा, Hero और Honda ​पिछड़े


मोटर कंपनी, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया और पियाजियो की हिस्सेदारी में वित्त वर्ष 2018-19 में बढ़त दर्ज की गई है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 2018-19 में देश में स्कूटरों की बिक्री 67,01,469 वाहन रही. यह 2017-18 की 67,19,909 वाहनों की तुलना में 0.27 फीसदी घटी है.वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर कंपनी टीवीएस मोटर की 2018-19 में बिक्री 12,41,366 इकाई रही, जो 2017-18 की 10,99,133 वाहनों के मुकाबले 12.94 फीसदी अधिक है.देश की सबसे बड़ी स्कूटर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री आलोच्य अवधि में 36,80,403 वाहन रही, जो 2017-18 की 38,21,542 वाहनों की बिक्री की तुलना में 3.7 फीसदी कम है. वित्त वर्ष 2018-19 में एचएमएसआई की स्कूटर बाजार में हिस्सेदारी घटकर 54.91 फीसदी हो गई, जो 2017-18 में 56.86 फीसदी थी.इसी तरह बाजार की तीसरी बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प की बाजार हिस्सेदारी में भी गिरावट दर्ज की गई. यह 2018-19 में 10.73 फीसदी रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 13.14 फीसदी थी. कंपनी ने समीक्षावधि में 7,19,087 स्कूटर बेचे, जो 2017-18 के 8,83,667 वाहन बिक्री की तुलना में 18.62 फीसदी कम रहे.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...