Tuesday, 16 April 2019

EVM स्ट्रॉन्ग रूम पर खुद का ताला लगाना चाहते हैं BJP उम्मीदवार,

निजामाबाद, तेलंगाना: भाजपा (BJP) के एक उम्मीदवार ने चुनाव अधिकारियों से सोमवार को आग्रह किया कि वह चुनावों में इस्तेमाल हुए ईवीएम (EVM) जिन स्ट्रॉंग रूम में रखे गए हैं उनमें उन्हें अपना ताला लगाने की अनुमति दें. निजामाबाद लोकसभा सीट  पर 11 अप्रैल को हुए चुनाव में यह उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरा था. प्रत्याशी डी. अरविंद ने मीडिया से बात करते हुए कि उन्हें स्ट्रॉंग रूम में रखे गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा को लेकर कुछ संशय है.  निजामाबाद के जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी एम. राम मोहन राव को सौंपे गए एक पत्र में अरविंद ने अधिकारी से स्ट्रॉंग रूम में अपना ताला लगाने की अनुमति देने का अनुरोध किया. इन कमरों में चुनावों के दौरान इस्तेमाल ईवीएम और वीवीपैट रखे गए हैं. उन्होंने पत्र की एक प्रति तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार और भारत चुनाव आयोग को भी भेजी. हाल के चुनावों की प्रक्रिया में शामिल रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम रखे गए हैं वहां तीन परतों में सुरक्षा के इंतजाम हैं.तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को 62.69 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी चुनाव लड़ रहे थे. खम्मम में 75.28 जबकि हैदराबाद में 44.75 प्रतिशत मतदान हुआ. औवेसी हैदराबाद से ही चुनाव लड़ रहे थे.    निजामाबाद लोकसभा सीट पर 68.33 प्रतिशत मतदान हुआ. 170 किसानों समेत 185 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. 2014 में अविभाजित आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में 70.75 प्रतिशत मतदान हुआ था.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...