Wednesday, 3 April 2019

राजस्थान दिवस पर सम्मानित शिक्षक का भव्य स्वागत किया गया


हाल ही में राजस्थान दिवस पर नई दिल्ली से सम्मानित होकर लौटे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के शिक्षक दिनेश वैष्णव का जयपुर हवाईअड्डे पर भव्य स्वागत किया गया । जयपुर एयरपोर्ट पर प्रान्तीय वैष्णव छात्र परिषद के सदस्य सुनील वैष्णव फुलियांकलां के नेतृत्व में दिनेश वैष्णव घारेडा, मनीष वैष्णव लाम्बाहरिसिंह, अभिषेक वैष्णव भांसु, शिवांश वैष्णव सलारी, प्रशान्त वैष्णव सरवाड़, अभिषेक वैष्णव सरवाड़, वीरेन्द्र वैष्णव भांसु, हर्षित वैष्णव गुलाबपुरा व आशीष वैष्णव केकडी सहित कई सदस्यों ने स्वागत किया ।
वही दूसरी ओर प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज भवन मानसरोवर जयपुर में आयोजित नवगठित कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सेवाराम स्वामी व प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष मूलचन्द वैष्णव ने भी शिक्षक वैष्णव का अभिनन्दन किया । शिक्षक वैष्णव की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण वैष्णव समाज में हर्ष व्याप्त है ।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...