Thursday 18 April 2019

मोदी' ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज करवाया मानहानि का केस,

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक कोर्ट में कांग्रेस  अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दाखिल की गई है. मानहानि की शिकायत राहुल के उस बयान को लेकर की गई है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ‘कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी  है.' बुलंदशहर के रहने वाले जगदीप कुमार मोदी ने सोमवार को यह शिकायत दाखिल की. उन्होंने कहा कि एक रैली के दौरान राहुल की टिप्पणी से उन्हें और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, क्योंकि कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया.  साथ ही जगदीप ने कहा, ‘राहुल ने मोदी सरनेम वालों को बदनाम करने की मंशा से बयान दिया, जबकि वे जानते हैं कि यह सही नहीं है.' शिकायतकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई करे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा में कहा था, ‘मुझे एक बात बताएं.... नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी... सभी के नाम में मोदी कैसे है? कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है?' बता दें, बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी दी थी. सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों है' बयान को लेकर राहुल गांधी को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बयान देकर उस पिछड़े समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश की है जिससे वह ताल्लुक रखते हैं. मोदी ने महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार की ‘वंशवाद की राजनीति' की आलोचना की और दावा किया कि राकांपा प्रमुख माढा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी मैदान से इसलिए ‘भाग' गए क्योंकि उन्हें अपनी हार का एहसास हो गया था.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...