Thursday 18 April 2019

पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी इस सपा उम्मीदवार को पड़ी भारी, मामला दर्ज

समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार शफीक उर रहमान बर्क को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ गया. अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शफीक उर रहमान बर्क ने 11 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. चंदौसी की क्षेत्राधिकारी पूनम मिश्रा ने बताया कि बहजोई थाना के केला देवी क्षेत्र में एक सभा में सपा उम्मीदवार शफिक उर रहमान बर्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता की धारा 123 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, नेताओं की बदजुबानी भी बढ़ गई है. हाल ही में बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ सपा नेता आजम खान की अमर्यादित टिप्पणी 'खाकी अंडरवियर' को लेकर चुनाव आयोग को सख्त कदम उठाना पड़ा था. चुनाव आयोग ने जया प्रदा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आजम खान को 72 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी थी. आजम खान ने रविवार को रामपुर में एक जनसभा के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आजम खान ने कहा था 'जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पेहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है.' बता दें कि रामपुर से आजम खान सपा के उम्मीदवार हैं, जहां बीजेपी की ओर से जयाप्रदा मैदान में हैं

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...