पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को आखिरकार पार्टी को अलविदा कह दिया.
उन्होंने कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, पार्टी के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल
की मौजदूगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस में शामिल होने के दौरान
उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा हमला बोला.
अमित शाह के वादों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने
भोजपुरी में वार किया. उन्होंने कहा कि वो आपको कहेंगे यहां नदियों नाही हुजूर तो
कउनो बात नाही, पुलिया
ले ला नदिया के का बा. नदिया तो कभियो आई कभियो जाई, नदिया तो टेंपरोरी रही पुलिया तो परमानेंट रही ना. रख ला पुल और बन
जा फूल एक तरह से.
बीजेपी पर अपनी भड़ास निकालते हुए शत्रुघ्न
सिन्हा ने कहा कि एक तो मौजूदा सरकार ने कोई ढंग का काम नहीं किया और जब उनसे काम
के बारे में पूछा जाता है तो जवाब में थेथरई की जाती है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा
कि मौजूदा बीजेपी में विरोधियों को दुश्मन की नजर से देखा जाने लगा है जबकि आडवाणी
जी ने कहा है कि आपका राजनीतिक विरोधी आपका दुश्मन नहीं होता है. वो भी देश के हित
में ही बात करता है.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न
सिन्हा ने कहा कि नवरात्र के मौके पर वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं और इस मौके पर
कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मौके पर अपनी
राजनीतिक जीवन यात्रा में शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. शत्रुघ्न सिन्हा ने
नरेंद्र मोदी, अमित
शाह पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में उन्होंने लोक शाही को धीरे-धीरे तानाशाही
में परिवर्तित होते देखा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी नेतृत्व ने
यशवंत सिन्हा, मुरली
मनोहर जोशी, अरुण
शौरी जैसे कद्दावर शख्सियतों को निपटा दिया गया..
No comments:
Post a Comment