Tuesday, 16 April 2019

नामांकन कराने गए रामदेव, रिटर्निंग अफसर के दफ्तर में ही करने लगे प्राणायाम


बाबा रामदेव यूं तो  अपने योग की कला को प्रदर्शित करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना हुनर दिखाने के लिए एक अलग ही जगह को चुना है. चुनावी माहौल का बाबा रामदेव पर इतना असर देखने को मिला है कि उन्होंने एक प्रत्याशी के नामांकन के दौरान रिटर्निंग अफसर के कमरे में ही अनुलोम-विलोम करना शुरू कर दिया. दरअसल, बाबा रामदेव मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है. उन्हें समर्थन करने ही बाबा रामदेव जयपुर पहुंचे थे. राज्यवर्धन सिंह जब पर्चा दाखिल करने रिटर्निंग अफसर के दफ्तर पहुंचे तो यहां उनके साथ बाबा रामदेव भी मौजूद थे. बाबा रामदेव तमाम लोगों और अधिकारियों के सामने रिटर्निंग अफसर के कमरे में ही अनुलोम-विलोम करने लगे. ये देखकर वहां का माहौल एकदम बदल गया. बाबा रामदेव ने राज्यवर्धन राठौड़ की जीत की कामना भी की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दुनिया की दुश्मन ताकतें मोदी जी को देखना नहीं चाहती हैं और नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व हिमालय जैसे हैं बाकी सब बौने हैं.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...