Thursday, 4 April 2019

पोते को पढ़ाते-पढ़ाते करोड़पति बन गईं दादी


कनाडा में एक जोड़े ने किताब के पन्नों में महीनों से गुम पड़ी लॉटरी की टिकट से 10 लाख कनाडाई डॉलर जीता है. लोटो-क्यूबेक संगठन ने 3 अप्रैल को इस जोड़े के 7.5 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 5 करोड़ 16 लाख रुपये) जीतने की घोषणा की.
निकोल पेडनॉल्ट और रॉजर लारोक को पिछले ही सप्ताहांत पर पता चला कि उनके पास पांच अप्रैल, 2018 की एक लॉटरी टिकट पड़ी है जिसपर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला है.
पेडनॉल्ट अपने पोते के होमवर्क में उसकी मदद कर रही थीं. उसी दौरान उन्हें यह लॉटरी टिकट मिली. दंपति ने यह टिकट 2018 के वैलेंटाइंस डे पर खरीदी थी.
पेडनॉल्ट का कहना है कि अगर मेरे पोते ने होमवर्क में मदद नहीं मांगी होती तो मुझे यह लॉटरी टिकट कभी नहीं मिलती.
लॉटरी के मामले में पेडनॉल्ट डबल लकी रहीं क्योंकि एक तो उनकी टिकट पर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला और दूसरा, वैधता खत्म होने से कुछ ही दिन पहले उन्हें यह टिकट वापस मिला.
लॉटरी का हाल ही में एक मामला मैरीलैंड, यूएसए में भी देखा गया था. यहां वनेसा वार्ड नाम की एक महिला अपने घर के पास ही एक फूड स्टोर में पहुंची. वहां गोभी खरीदते-खरीदते उन्होंने लॉटरी की एक स्क्रैच टिकट खरीदने की सोची.
टिकट और गोभी खरीदकर घर पहुंचने पर उन्होंने उस टिकट को स्क्रैच किया तो पाया कि वो इस गेम का टॉप प्राइस जीत लिया है. जब उन्हें जीती हुई रकम के बारे में पता चला हो तो खुशी का ठिकाना ना रहा. क्योंकि उन्हें इस एक टिकट ने 1.58 करोड़ रुपये जीता दिए थे


No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...