Monday, 1 April 2019

खाने-पीने के बाद भी आराम से कम करें वजन : फैट टू स्लीम




दिल्ली के सटे गाजियाबाद इलाके के मुकुंद लॉज में फैट टू स्लीम की 9वीं फ्रेंचाइजी की ग्रैंड लांचिंग दीप जलाकर की गई | फैट टू स्लीम की डायरेक्टर शिखा ए शर्मा हैं| वैशाली गाजियाबाद के लिए फैंट टू स्लीम की फ्रेंचाइजी कृति गोयल और सोनल अग्रवाल दोनों मिलकर ले रही हैं| इस कार्यक्रम में सेलीब्रेटी गेस्ट के रूप में विवेक मिश्रा, नीशा खान, सिंगर जयदीप सिंह, डॉ. अशोक और रजनी चक्रवर्ती ने शिरकत की| वहीं नवदृष्टि टाइम्स की चीफ एडिटर नीतू सिंघल, पारुल पी अग्रवाल, डायरेक्टर ऑफ फैक्ट टू स्लीम मधु गोयल, समृद्धि, नीतू, नेहा गर्ग, पायल उनियाल सहित कई अतिथि मौजूद थे |
इस कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया फैट टू स्लीम का मंत्रा अपना कर आप घर बैठे-बैठे आराम से कई किलों तक वजन कम कर सकते हैं|
फैट टू स्लीम की डायरेक्टर शिखा ए शर्मा ने कहा फैट टू स्लीम कई लोगों को फिट कर चुका है| वहीं कृति गोयल और सोनल अग्रवाल ने लोगों से फैट टू स्लीम से ज्यादा से ज्यादा जूड़ने की अपील की|



No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...