भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और हिंदी फिल्मों के जाने-माने चेहरे रवि किशन इस बार यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (की सीट रही गोरखपुर को भाजपा (BJP) पिछले साल उपचुनाव में हार गई थी. गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ दो दशक तक इस सीट से सांसद रहे हैं. उपचुनाव में भाजपा को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब समजावादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने यहां से जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने वाले रवि किशन को भाजपा ने इस बार गोरखपुर से क्यों उम्मीदवार बनाया है. इस पर रवि किशन ने बताया, 'हां, मैं भी सोच रहा था कि मैं ही क्यों. 2007 से पूरे भारत में मैं भाजपा के लिए प्रचार कर रहा हूं. हो सकता है कि मैं जौनपुर का हूं, एक पुजारी का बेटा हूं और सामान्य परिवार से आता हूं. मेरा परिवार गोरखपुर से ताल्लुक रखता है. भाजपा को मेरी मेहनत का पता चल गया होगा. मैं भाग्यशाली हूं. मैं अवाक हूं.'साथ ही अभिनेता ने स्वीकार किया कि उन्हें अभी भी भरोसा नहीं हो रहा कि "उच्च कमान" ने उन पर ऐसा विश्वास दिखाया. उन्होंने कहा, 'मैं अभी पूरी तरह से खाली हूं. मैं कैसे सब का सामना करने जा रहा हूं... यह बहुत बड़ा युद्ध है. मैं अपने पीएम के बारे में सीधे बात करने जा रहा हूं.'उपचुनाव में गोरखपुर सीट से चुनाव जीतने वाले प्रवीण निषाद ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
राउंड टेबल इंडिया ने कई समाजिक काम किए हैं | जयपुर सिटी और चोमू गांव के 60 गरीब बच्चों के लिए दिल्ली में राउंड टेबल इंडिया ने फ्...
No comments:
Post a Comment