Thursday 18 April 2019

बजाज क्यूट क्वाड्रिसाइकल महाराष्ट्र में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 2.48 लाख

बजाज ऑटो ने अपनी पहली क्वाड्रिसाइकल बजाज क्यूट को महाराष्ट्र में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है जिसकी महाराष्ट्र में एक्सशोरूम कीमत 2.48 लाख रुपए है. बजाज ऑटो क्यूट का उत्पादन थोड़े समय से निर्यात करने के लिए करती आ रही है और अब इसे भारत में कई पड़ावों में लॉन्च किया जाएगा. बजाज क्यूट भारत में भी पहली क्वाड्रिसाइकल है जिसे पेट्रोल और CNG विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है और इसके CNG वेरिएंट की महाराष्ट्र में एक्सशोरूम कीमत 2.78 लाख रुपए है. नई बजाज क्यूज क्वाड्रिसाइकल थ्री-व्हीलर रिक्शा और फोर-व्हीलर के बीच की जगह को भरती है और संभवतः कई लोग इन दोनों ही जगह इसे इस्तेमाल के लिए चुनेंगे.नई बजाज क्यूट का आकार ऑटो रिक्शा से थोड़ा बड़ा होगा और भले ही यह कार से छोटी हो, लेकिन कार वाले फीचर्स के साथ आती है जिसमें डुअल हैडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट्स, मजबूत बंपर, सिंगल वाइपर और 12-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं. बजाज क्यूट का केबिन काफी साधारण है और इसमें तीन वयस्कों के बैठने की पर्याप्त जगह है. डैशबोर्ड पर ऐनेलॉग स्पीडोमीटर और सिलैक्टेड गियर दिया गया है.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...