Thursday 18 April 2019

लोकसभा चुनाव 2019: बुर्का में उलझी BSP-बीजेपी, बताया- कौन है इसके अंदर?

(Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की अमरोहा संसदीय क्षेत्र  पर वोटिंग के दौरान गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने बुर्का की आड़ में वोटिंग एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया।बीजेपी के अमरोहा के मौजूदा सांसद और उसके प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने आरोप लगाते हुए कहा- “बुर्का में सभी फर्जी वोट किए जा रहे हैं..... वे सभी बीएसपी उम्मीदवार के पक्ष में फर्जी मतदान कर रहे हैं। मैं उनकी तलाशी की मांग करता हूं... इसको लेकर मैनें डीएम से भी शिकायत की है।”हालांकि, इन आरोपों के कुछ ही मिनट बाद बीएसपी के उम्मीदवार दानिश अली ने पलटवार करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बुर्का का इस्तेमाल करते हुए फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। अली ने कहा- “ये भी (बुर्का पहनकर आनेवाले) बीजेपी के वोटर्स हैं... बुर्का की आड़ में बीजेपी के पक्ष में वोट किए जा रहे हैं।”

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...