(Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की अमरोहा संसदीय क्षेत्र पर वोटिंग के दौरान गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने बुर्का की आड़ में वोटिंग एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया।बीजेपी के अमरोहा के मौजूदा सांसद और उसके प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने आरोप लगाते हुए कहा- “बुर्का में सभी फर्जी वोट किए जा रहे हैं..... वे सभी बीएसपी उम्मीदवार के पक्ष में फर्जी मतदान कर रहे हैं। मैं उनकी तलाशी की मांग करता हूं... इसको लेकर मैनें डीएम से भी शिकायत की है।”हालांकि, इन आरोपों के कुछ ही मिनट बाद बीएसपी के उम्मीदवार दानिश अली ने पलटवार करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बुर्का का इस्तेमाल करते हुए फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। अली ने कहा- “ये भी (बुर्का पहनकर आनेवाले) बीजेपी के वोटर्स हैं... बुर्का की आड़ में बीजेपी के पक्ष में वोट किए जा रहे हैं।”
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment