Thursday 18 April 2019

लाहौर ज़ू सफारी की बढ़ी रौनक, यूएई ने पाकिस्तान को तोहफे में दिए 18 शेर और बाघ

संयुक्त अरब अमीरात ने चार सफेद बाघ , छह बंगाल टाइगर्स  और आठ अफ्रीकी शेरों  सहित कुल 18 शेर और बाघ लाहौर के चिड़ियाघर  को भेंट किए हैं.  कुल 18 शेरों और बाघों में तीन नर और एक मादा सफेद शेर, चार नर और दो मादा बंगाल टाइगर्स के साथ ही चाप अफ्रीकन शेर हैं. ये सभी 5 साल से कम उम्र के हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की एक खबर के अनुसार यूएई के प्रधानमंत्री एवं दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम  द्वारा भेंट किए गए ये जानवर को इस्लामाबाद लाए गए और 22 अप्रैल को इन्हें लाहौर सफारी चिड़ियाघर ले जाया जाएगा. वन्य जीवन प्राधिकरण ने बताया कि ये जानवर चिड़ियाघर में मौजूद बाकी शेरों एवं बाघों के साथ रहेंगे. ये जानवर यहां स्पाइस जेट  के विमान से लाए गए.


No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...