Saturday 20 April 2019

स्‍पाइस जेट ने जेट एयरवेज के 100 से ज्‍यादा पायलटों और केबिन क्रू को दी नौकरी

 संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज (Jet Airways) जिसने फिलहाल अपनी तमाम उड़ाने रोक रखी हैं, उसकी प्रतिद्वंद्वी स्‍पाइस जेट (SpiceJet) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा वह पायलट, केबिन क्रू, टेक्निकल स्‍टाप और एयरपोर्ट स्टाफ की भर्ती कर रहा है. स्‍पाइस जेट (SpiceJet) के हवाले से न्‍यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट किया, जेट एयरवेज (Jet Airways) के बंद होने से जिन लोगों की नौकरी चली गई है हम उन लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं और अपनी कंपनी का विस्‍तार कर रहे हैं. हमलोगों ने 100 से ज्‍यादा पायलटों, 200 से ज्‍यादा केबिन क्रू, और 200 से ज्‍यादा टेक्‍नि‍कल और एयरपोर्ट स्‍टाफ को नौकरी दे चुके हैं. जो भी बेहतर होगा हमलोग और करेंगे. अपने विमानों की संख्‍या जल्‍द ही बढ़ाने वाले हैं. स्‍पाइस जेट वो सभी प्रयास कर रही है जिससे यात्रियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. खासकर इस व्‍यस्‍त सीजन में उन्‍हें सहूलियत मिल सके.इससे पहले एयर इंडिया ने जेट एयरवेज के 5 बड़े विमानों को पट्टे पर लेने की बात की है. साथ ही एयर हॉस्‍टेस को भी अपने यहां रखने की बात की गई. बताया जा रहा है कि अभी तक 150 से ज्‍यादा एयर होस्‍टेस को एयर इंडिया ने नौकरी का ऑफर किया है.जेट एयरवेज की आर्थिक स्‍थ‍िति काफी दायनीय है. इसके संस्‍थापक निदेशक नरेश गोयल निदेशक बोर्ड से अलग हो चुके हैं. नये निवेशकों की तलाश की जा रही है. लेकिन पैसे की कमी के कारण फिलहाल जेट एयरवेज का परिचालन पूरे तरीके से बंद हो गया है. जेट एयरवेज से तकरीबन 20 हजार लोग जुड़े हुए थे.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...