Tuesday, 21 November 2023

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आवश्यकताओं पर चर्चा की। भारत की शिक्षा पद्धति में भले ही वैदिक पाठय़क्रम का विरोध होता हो लेकिन अमेरिका की सेटन हॉल यूनीवर्सिटी में सभी छात्रों के लिए गीता पढ़ना अनिवार्य कर दिया गया है। न्यूजर्सी में 1856 में स्थापित स्वायत्त कैथोलिक सेटन हॉल यूनिवर्सिटी में अनिवार्य पाठय़क्रम के तहत गीता के अध्ययन को शामिल करने का फैसला किया गया है। महान वैज्ञानिक आइंस्टीन कहते हैं कि "जब मैंने गीता पढ़ी तब मैनें विचार किया कि कैसे ईश्वर ने इस ब्रह्माण्ड कि रचना की है, तो मुझे बाकी सब कुछ व्यर्थ प्रतीत हुआ। श्रीमद्भगवद्‌गीता में मानव की आत्मा का गहन प्रभाव है, जो इसके कार्यों में झलकता है। हमारे देश भारत ने 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्ति पाई। परन्तु वह आजादी मात्र शारीरिक एवं भौतिक ही थी। वैचारिक तौर पर समस्त भारत स्वतन्त्र प्राप्ति से लेकर आज तक गुलाम ही है, आज भी भारत में मैकाले द्वारा बनाया गया पाठ्यक्रम लागू होना इस बात को सिद्ध करता है। भारत के गुरुकुल में जो शिक्षा दी जाती थी, वह आज की शिक्षा से उत्तम थी। ऐसे क्यों? आज की शिक्षा में हमें सिर्फ सांसारिक ज्ञान दिया जाता है और सांसारिक ज्ञान की भी उस स्तर का दिया जाता है जिससे हम वैश्विक प्रतिस्पर्धा में वैचारिक स्तर पर पीछे ही छूटते चले जा रहे हैं। भारत की वर्त्तमान शिक्षा प्रणाली उस स्तर की नहीं है जिससे हम विश्व के अन्य विकसित देशो के युवाओं के समकक्ष पतिस्पर्धा में स्वयं को खड़ा पा सके।



Thursday, 9 September 2021

ZHIYUN ने भारत में एक साथ लॉन्च किए कई गिंबल, शुरुआती कीमत 9000 रुपये

 


कीमत की बात करें तो स्मूथ Q3 की कीमत 9,000 रुपये, स्मूथ Q3 कॉम्बो की कीमत 10,500 रुपये, वीबिल 2 की कीमत 49,000 रुपये, वीबिल 2 कॉम्बो की कीमत 59,000 रुपये और वीबिल 2 प्रो की कीमत 75,000 रुपये है। कैमरों और स्मार्टफोन के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय गिम्बल ब्रांड जियुन (ZHIYUN) ने भारत में 2 नए गिंबल्स, स्मूथ क्यू3 और वीबिल 2 लॉन्च किए हैं। यह गिम्बल एक कॉम्पैक्ट फीचर से भरपूर थ्री-एक्सिस डिवाइस है, जो एक रोटेटेबल फिल लाइट, 17 स्मार्ट टेम्प्लेट से लैस है। यह गिम्बल तीन स्तरों के ब्राइटनेस एडजस्टमेंट के साथ 4,300 के वार्म-टोन्ड इंटीग्रेटेड फिल लाइट प्रदान करता है और 180 डिग्री फ्रंट और रियर लाइटिंग के लिए टच बटन कंट्रोल से लैस है। इन गिंबल को ZY Cami एप के साथ भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा नए फीचर में जेस्चर कंट्रोल, स्मार्ट फॉलो 3.0 ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग, एक इंस्टेंट डॉली जूम और मैजिक क्लोन पैनोरमा शामिल हैं। इस गिंबल को पहले वाले मॉडल यानी स्मूथ Q2 की तुलना में फोल्ड करना आसान है और यह पहले की तुलना में हल्का भी है। इसका डायमेंशन 45*154*180 मिमी है, जबकि इसका वजन केवल 340ग्राम है और यह 280 ग्राम के स्मार्टफोन को आसानी से हैंडल कर सकता है। स्मूथ Q3 सभी एंड्रॉयड और आईफोन को सपोर्ट करता है। दूसरा लॉन्च किया गया गिंबल वीबिल 2 डीएसएलआर गिम्बल वीबिल का रीइन्वेंशन है जो उपयोगकर्ताओं के लिए हर स्टिल या उनके द्वारा कैप्चर किए गए वीडियो में क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज्म दोनों को सक्षम बनाता है। वीबिल 2 फीचर से भरपूर 2.88 इंच, फुल-कलर, फ्लिप-आउट एचडी टचस्क्रीन को फुल कैमरा कंट्रोल सपोर्ट करने वाला पहला गिम्बल है। 


Thursday, 22 April 2021

रांझा म्यूजिक से पिछले दिनों में लगातार एक से एक गाने रिलीज हुए हैं।


 

हरियाणा समेत कई राज्य के लोग रांझा म्यूजिक को देखना खूब पसंद कर रहे हैं 

क्योंकि  रांझा म्यूजिक पर लगातार लोगों के पसंद के गाने रिलीज हो रहे हैं 
हाल में ही हरियाणा के पॉपुलर सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का रांझा म्यूजिक से माचिस गाना रिलीज हुआ 
और रिलीज होते ही गाने के मिलियन्स में व्यूज हो गए।
 
जेम ट्यून्स के मालिक राव इंद्रजीत सिंह ने रांझा म्यूजिक चैंनल से एक से एक हिट गाने लगातार रिलीज करके कुछ ही समय मे हरियाणा की बड़ी बड़ी म्यूजिक कंपनियों को पछाड़ दिया है। 
क्योंकि राव इंद्रजीत सिंह लगातार लोगों के पसन्द के गाने रिलीज करते आ रहे हैं जिनका बजट भी बॉलीवुड गानों से कम नही होता। 
ओर सायद इसलिए हरियाणवी गानों को पसंद करने वाले दर्शको का फेवरेट चेंनल रांझा म्यूजिक बन गया है।

लोगों ने अमित सैनी के गानों को सुरुआत में ही खूब प्यार दिया 
जिसकी बजह से अमित सैनी रोहतकिया के लगातार सभी गाने हिट होते चले गए। 
और अधिकतर अमित सैनी रोहतकिया के गाने रांझा म्यूजिक से रिलीज हुए हैं 
अभी हाल में ही अमित सैनी रोहतकिया का माचिस गाने ने रांझा म्यूजिक से रिलीज होते ही आग लगा दी। 
लोगों ने माचिस गाने को इतना पसंद किया कि कुछ समय मे ही गाने के मिलियन्स में व्यूज हो गए।

अब बात माचिस गाने की करें तो गाने में स्टारिंग अमित सैनी रोहतकिया अरमान मलिक  कृतिका मलिक और पायल मलिक ने की है।
 गाने को केपी कुंडू और बिंटू पाबरा ने लिखा है
और राव इंदरजीत सिंह ने प्रोड्यूस किया है।


Wednesday, 5 August 2020

सुशांत केस में नाम जुड़ने से भड़के डीनो मोरिया


नई दिल्ली:सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब सुशांत के केस में बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया का भी नाम सामने आ रहा है. बीते दिनों महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने आरोप में एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और एक्टर डीनो मोरिया का भी नाम लिया था. इस बात पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरे घर पर ऐसी कोई पार्टी नहीं हुई थी, प्लीज इस तरह के आरोप लगाने से पहले अपना फैक्ट चेक करें. मेरा नाम इसमें घसीटने की कोशिश न करें क्योंकि जो भी हुआ इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है.'नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के घर पर पार्टी थी और सुशांत सिंह राजपूत के घर से कुछ दूर पर डीनो मोरिया का घर है. डीनो मोरिया के घर पर बहुत सारे मंत्रियों का आना-जाना लगा रहता है. 13 जून को उनके घर भी पार्टी थी, जिसके बाद सभी लोग डीनो मोरिया के घर से निकलकर सीधे सुशांत के घर गए थे. 



बेरूत धमाका: 78 की जान गई

लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें बंदरगाह का एक बड़ा हिस्सा और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसमें कम से कम 78 व्यक्तियों की मौत हो गई और 4,000 से अधिक लोग घायल हो गए. लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने कहा कि जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कई घंटे बाद भी एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं. वहीं सेना के हेलीकॉप्टर पोर्ट पर लगी आग को बुझाने में मदद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई घायलों की स्थिति बेहद नाजुक है, ऐसे में मृतकों की संख्या काफी बढ़ सकती है.लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा कि ये धमाका 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट की वजह से हुआ, जो बंदरगाह पर 6 सालों से बिना किसी सुरक्षा के रखा हुआ था. नहीं, लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने कहा कि जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

Monday, 3 August 2020

4 मैच जब टीम इंडिया ने किया हर किसी को हैरान

नई दिल्ली: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. वैसे तो क्रिकेट के इस प्रारूप में अब तक दुनिया में कई महारथियों ने झंडे गाड़े है और कई टीमों ने इस प्रारूप में अपने नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. लेकिन अगर किसी एक टीम की बात की जाए तो वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम का कहीं मुकाबला नहीं है. कई बार टीम इंडिया ने सिर्फ 1 रन से वनडे में जीत हासिल की है. इसीलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको उन्हीं 4 मौकों के बारे में बताने वाले हैं जहां भारत ने महज 1 रन से वनडे क्रिकेट में जीत छीनी थी भारत vs न्यूजीलैंड1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में रॉथमैंस कप त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे मैचों में 1 रन से जीत हासिल की थी. 49 ओवर के इस मैच में भारत ने 221 रन बनाये थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 220 रन बनाकर सिमट गई थी. इस मैच में कपिल देव (Kapil Dev) ने 46 रन बनाए थे और 2 विकेट भी चटकाए थे जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब भी दिया गया था

TikTok के CEO को क्यों बोला जा रहा है ‘गद्दार’? जानिए चीनी देशभक्तों का दर्द

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से चीनी देशभक्त TikTok कंपनी के सीईओ पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. चीनी देशभक्तों ने इंटरनेट के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर TikTok सीईओ झांग यिमिंग (Zhang Yiming) को खरी खोटी सुना रहे हैं. उन्हें गुस्से में गद्दार तक बोला जा रहा है.क्यों निशाने पर है TikTok के सीईओजानकारों का कहना है कि चीनी कंपनी बाइटडांस (ByteDance) की ऐप टिकटॉक को माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) खरीद सकती है. इन खबरों के बीच चीनी देशभक्तों ने सीईओ झांग यिमिंग को अपना निशाना बनाया है. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Wiebo) में चीनी देशभक्तों का गुस्सा चरम पर है. इस प्लेटफॉर्म पर टिकटॉक सीईओ द्वारा अमेरिका में बिजनेस माइक्रोसॉफ्ट को बेचने के कदम का कड़ा विरोध हो रहा है. टिकटॉक सीईओ को गद्दार भी कहा जा रहा है.

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...